मकराना मार्बल मे आपका स्वागत है !
जैसा कि आप जानते है कि मकराना मार्बल एक प्रसिद् नगरी है, जहा विश्व प्रसिद्ध मार्बल मिलता है, मकराना मार्बल एक ख्याति प्राप्त मार्बल है जिसमे सबसे ज्यादा मात्रा मे केल्सियम पाया जाता है, जो कि 94% होता है, इसी वजह से ये बहुत प्रसिद्ध हे, केल्सियम कि वजह से इसका जीवन ज्यादा होता है, आप ताज महल को ही देख ले आज सेकड़ो साल हो गये लेकिन कोई फर्क नही पड़ा, ओर तो ओर इससे आँखो को ताजगी भी मिलती है, इसकि खासियत जितनी गिनाऊ उतनी कम है, गर्मी मे ठण्ड़ा ओर सर्दी मे गर्म रहता है|
मकराना मार्बल कि किस्म ॥
मकराना मार्बल कि अनेस किस्म है, जैसे कि दून्गरी, आड्न्गा, कुमारी अलबेटा, सफेद, पिन्क (गुलाबी),इनमे भी अलग-अलग किस्मे है|
मकराना मार्बल फिटिन्ग फ्लोरिन्ग ओर कारविन्ग ॥
मकराना के कारिगर कि फिटिन्ग का दुनिया मे लोहा माना जाता है, ताज महल इनमे से एक है, मौजुदा हालात मे मकराना के कारिगर सबसे ज्यादा सऊदी अरबिया मे काम कर रहे है, मकराना मार्बल कि कारविन्ग बेहतरिन मानी जाती है, दुनिया मे सबसे ज्यादा बेहतर कारविन्ग मकराना मार्बल पर ही की जा सकती है |
हिन्दुस्तान मे ऐतिहासिक धरोहरे॥
1.ताज महल आगरा
2.विकटोरिया पेलेस कोलकाता
3.लोटस टेम्पल दिल्ली
4.दिलवाडा टेम्पल
5.बिडला मन्दिर जयपुर
विदेशो मे ऐतिहासिक धरोहरे॥
1.व्हाईट हाउस अमेरिका
2.अल जायेद मस्जिद आबुधाबि दुबाई
3.बकिन्गम पेलेस यु.के.
4.विकटोरिया मेमोरियल
No comments:
Write comments