Wednesday 19 November 2014

Makrana Kumari Adanga Marble : कुम्हारी डूंगरी मार्बल


कुम्हारी डूंगरी मार्बल,
देखने में शुद्ध डुंगरी मार्बल जैसा लेकिन थोड़ा अलग, अगर आप नए है तो आपको पता नहीं चलेगा की असल डुंगरी कौनसा है। 
और सही में अगर आपके पास डुंगरी और कुम्हारी मार्बल रखे तो ही आप पहचान सकते है की डुंगरी कौनसा है और कुम्हारी कौनसा। 
कुम्हारी की पहचान इसकी ग्रे लाइन थोड़ी ज्यादा हरी और बेस वाइट थोड़ा dull (धुंधला) होता है। और डुंगरी मार्बल का बेस चमकीला और
ग्रे लाइन सुन्दर दिखती है। अगर आपको कोई डुंगरी कहके 30 रूपए फ़ीट स्लैब में देता  है तो मानलो की वो कुम्हारी है। 
सबसे बड़ी पहचान यही है इसीलिए कुछ लोग कुम्हारी मार्बल को डुंगरी बोलके ऊँची रेट पे बेचते है। 

कुम्हारी की शुरूआती रेट -- 15 प्रति स्क्वायर फ़ीट है और 70 तक है।



No comments:
Write comments

About Me